बाराबंकी। राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोरी में शनिवार को आयोजित विधिक जागरूकता शिविर ने वहां मौजूद महिलाओं और किशोरियों के मन में आत्मविश्वास की नई किरण जगा दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने जब यह बताया कि ष्किसी भी जरूरतमंद महिला को न्याय पाने के लिए अकेले संघर्ष नहीं करना पड़ेगाए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उसके साथ खड़ा हैएष् तो कई संवासनियों की आंखें नम हो गईं।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में महिलाओं को न केवल उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गईए बल्कि यह भरोसा भी दिलाया गया कि मुकदमे की पैरवी से लेकर हर कानूनी सहायता उन्हें पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएगी। सचिव ने उदाहरण देते हुए कहा कि ष्बाराबंकी न्यायालय में आज कई महिला न्यायाधीश महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैंए यह साबित करता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।ष्सचिव की संवेदनशील बातों ने वहां मौजूद हर महिला के मन में यह विश्वास जगा दिया कि वे सिर्फ ष्संवासीष् नहींए बल्कि एक सशक्त नागरिक हैं जिनकी आवाज सुनी जाएगी और जिन्हें न्याय मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में संचालन समिति ने सचिव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह शिविर सिर्फ जानकारी नहींए बल्कि नई उम्मीद का संचार था।
