बलियाः मूसलाधार बारिश से सब्जी की खेती को होगा नुकसान, किसान चिंतित! हथिया नक्षत्र में बारिश से फायदा या नुकसान
October 04, 2025
हल्दी/बलिया। किसान नगदी फसल के रूप में सब्जी की खेती करते हैं। किसी ने सर्द मौसम में अच्छी कमाई के लिए गोभी की खेती की, तो किसी ने बैगन, भिडी, मूली, हरी धनिया की। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बारिश के चलते खेतों में जलजमाव हो गया है। इसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की सब्जी की खेती में टमाटर, मिर्च व अन्य हरी सब्जियों आदि के साथ- साथ मक्के आदि की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसान परेशान और चिंतित है। क्षेत्रीय किसान अजय तिवारी, अजय पांडेय, शैलेंद्र सिंह, रामचंद्र राम, राजकुमार तिवारी, विजय शंकर आदि किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में लगा फसल व सब्जियों के डूबने से भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी लगने से फसल नष्ट होने की पूरी संभावना है। सब्जी के खेत में पानी लगने से सब्जियां व उनके पौधे सड़ जाएंगे। जिसके चलते हम किसानों को भारी क्षति होगी। किसानों ने बताया कि अगर समय रहते खेतों से पानी नहीं निकलेगा तो खेतों में भी रवि की जुताई -बुवाई भी समय से नहीं हो पाएगी। मौसम में हुए परिवर्तन से ऐसे लग रहा है कि अभी बारिश होगी। हथिया नक्षत्र में जरूर के हिसाब से बारिश फायदेमंद है, तो अत्यधिक बारिश खेती को भारी नुकसान भी पहुंचा सकती है।
