प्रतापगढ़ः अनादि काल से हिंदू समाज अनंत एवं अविस्मरणीय यात्रा में रहा है साधनारत - प्रभा शंकर
October 08, 2025
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सदर खंड के डोमीपुर भुवालपुर मंडल में शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर श्री विजयदशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन के बाद पथ संचलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हौसिला प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर पाण्डेय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आज पूरा राष्ट्र शताब्दी वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि अनादि काल से हिंदू समाज अनंत एवं अविस्मरणीय यात्रा में साधनारत रहा है,जिसका उद्देश्य मानव समाज का कल्याण रहा है। भारतवर्ष अपनी प्राचीन संस्कृति और समृद्ध परंपराओं के चलते संपूर्ण विश्व का निर्माण करने के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है। समाज में समरसता आपस में सद्भाव की भावना बनी रहे और हिंदू समाज संगठित होकर राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध हो सके, यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज समाज में आपसी भेदभाव को भूल करके राष्ट्रवादी समरसता की भावना की विचारधारा बलवती होनी चाहिए, तभी राष्ट्र पूरे विश्व को दिशा देने में समर्थ होगा। सभी क्षेत्रों में राष्ट्र अपना स्वावलंबी बने और हम सब का व्यवहार सभी के प्रति सरल एवं सुखदाई हो तभी देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकता है और यह राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त करने में सफल होगा। इस मौके पर खंड संघचालक कृष्ण देव,खंड कार्यवाह रवि,सह खंड कार्यवाह आशीष,जिला सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष शुक्ल,वेद, नवीन बजरंगी ,डॉक्टर हौसिला , विद्यासागर ,प्रवीण,बृजेश गिरी, सज्जन लाल,लालता प्रसाद,शैलेंद्र, अरविंद कुमार, वेद प्रकाश, हर्ष देव सिंह आदि उपस्थित रहे।
