शाहबाद: ताईक्वांडों इण्टर नेशनल प्रतियोगिता अंश यादव ने जीता रजत पदक
October 13, 2025
शाहबाद। तहसील शाहबाद के ग्राम ठिरिया जदीद निवासी सुनील कुमार के पुत्र अंश यादव ने ताईक्वांडों इण्टर नेशनल प्रतियोगिता नौ अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आई जी आई स्टेडियम के, के डी जाधव हाल नई दिल्ली में आयोजित की गई इस प्रतिगोगिता चली प्रतियोगिता में अंश यादव ने रजत पदक जीतकर अपने गांव एव जनपद का नाम रोशन किया जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।अंश यादव ने अपनी अकैडमी का भी नाम रोशन किया।अंश यादव के साथ जिला कोच सुरेश कुमार व महिला कोच रेखा रानी भी मौजूद रहे।
