Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण से निकाली गयी ! बच्चों युवाओं और बुजुर्गों किसी को भी हो सकती है मानसिक स्वास्थ्य की समस्या -मुख्य चिकित्सा अधिकारी


लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली सीएमओ कार्यालय प्रांगण से निकाली गयी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस सीएमओ कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। रैली में एनसीडी कार्यक्रम राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, बुर्जुग देखभाल कार्यक्रम व स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान को लेकर भी आम जनमनास को जागरूक किया गया। रैली में सभी कार्यक्रमो के बैनर, पोस्टर व स्लोगन को प्रदर्शित किया गया। रैली को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है। रैली में मिशन शक्ति 0.5 व स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के दृष्टिगत बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। रैली में शिक्षिका नैन्सी वर्मा, शिवांगी वर्मा व शिक्षक नीरज राठौर के नेतृत्व मे मेहता मिलियन व सृजन इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही उन्होने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य बेहत अहम विषय है, खास कर कोरोना के बाद ओर जो आधुनिक जीवन के संघर्ष है उनके चलते मानसिक स्वास्थ्य बहुत ही गंभीर समस्या बनकर उभर रहा है। यह किसी भी आयु वर्ग के महिला, पुरूष व बच्चो को भी हो सकता है। जरूरी है कि इसे सही समय पर पहचाना जाये और विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में इसका इलाज कराया जाए। समस्याएं तब और भी गंभीर हो जाती है जब व्यक्ति किसी भी लत जैसे शराब, तम्बाकू उत्पाद, मादक पदार्थ या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा हो। बुर्जुगों में भी मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान परिस्थितियों में एक गंभीर समस्या बनकर सामने आ रहा है। ऐसे मे हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास रहने वाले लोगों को और समाज मे इस संदेश को बेहत गंभीरता के साथ प्रचारित करें, जिससे बड़ी अबादी को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान व मिशन शक्ति 0.5 अभियान के बारे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों अभियानों के दृष्टिगत बालिकाओं, किशोरियों, महिलाओं व वृद्ध माताओं के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए जनपद की समस्त सीएचसी, पीएचसी, आम सेंटर व उप केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डीप्टी सीएमओ डॉ अमितेश द्विवेदी, नोडल एनसीडी ध्डीप्टी सीएमओ डा अमित सिंह, डॉ राकेश गुप्ता, मानोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला, डीपीएम अनिल यादव, डीसीपीएम कुलदीप सिंह, विजय वर्मा, स्तुति कक्कड, अतुल पाण्डेय, देवनन्दन श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, अभिषेक कश्यप आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |