फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कत के बाद कोविंद पहुंचे मुरादाबाद, महापौर विनोद अग्रवाल बोले मुरादाबाद के लिए गर्व का क्षण
मुरादाबाद आगमन पर पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत करते महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल और उनका परिवारमुरादाबाद (विधान केसरी)। देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का आज मुरादाबाद आगमन हुआ। वे हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे, फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें सड़क मार्ग (बाई रोड) से मुरादाबाद पहुंचना पड़ा। जैसे ही यह सूचना शहर में पहुंची, शहर की कई गणमान्य हस्तियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।।मुरादाबाद पहुंचने पर डीएम अनुज सिंह, एसपी सिटी कुमार रणविजय, प्रिया अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शेली अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सहित शहर के अन्य प्रमुख नागरिकों ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी ने मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। इसके उपरांत सभी ने साथ बैठकर स्नेहपूर्ण वातावरण में भोज किया। 
इस मौके पर मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। उनका सान्निध्य और आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। जिस विनम्रता और सरलता से उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया, वह वाकई अनुकरणीय है। वहीं, प्रिया अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम सभी के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी हमारे बीच पधारे। उनकी सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण भाव युवाओं के लिए एक मिसाल है। उनका स्वागत करना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा।” नकार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का माहौल रहा। भोज उपरांत श्री रामनाथ कोविंद जी मुरादाबाद से अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए।

 
 
 

