प्रतापगढ़। जिले के कोहंडौर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो पक्षों में जमीनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसरामपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। गम्भीर रूप से घायल सुभाष दूबे की पत्नी आराधना दूबे ने थाने पर तहरीर देते हुए ये आरोप लगाया है कि उसके पट्टीदार राजेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मनोज कुमार व हिमांशु उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे व लकड़ी की पटरी लेकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। सूचना के बाद डायल-112 मौके पर पहुंची। मारपीट में सुभाष दूबे गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन लेकर सीएचसी कोहड़ौर गये। जहां से उसे मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में सुभाष की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया। इसके पूर्व में भी सुभाष पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला किया था जिसमें आरोपी पक्ष का एक युवक जेल में अभी तक बन्द है। विदित हो कि इसी जमीनी प्रकरण में एक बार फिर आरोपियों ने सुभाष को मारपीट कर घायल कर दिया। आराधना दूबे की तहरीर पर कोहड़ौर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ जान से मारने के प्रयास समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्का एसआई व उनकी पुलिस टीम ने अभियुक्त विनोद दूबे व हिमांशु को थाना इलाके के जयपुरिया स्कूल के समीप मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन दोनों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि लगभग एक वर्ष पहले भी इसी प्रकरण में हुई मारपीट में एक आरोपी को कोहड़ौर पुलिस ने इसी प्रतिष्ठित जयपुरिया स्कूल के समीप ही गिरफ्तारी की थी। विदित हो कि उक्त प्रकरण के दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। अब देखना ये होगा कि उनकी गिरफ्तारी कोहड़ौर पुलिस द्वारा जयपुरिया स्कूल के समीप होती है ,या कहीं अन्य स्थान पर होगी गिरफ्तारी !
