कन्नौज: पूर्व विधायक ने जैन कंप्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन
October 13, 2025
गुरसहायगंज /कन्नौज। सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी द्वारा अमोलर रोड स्थित ग्राम ऊंचा में जैन कंप्यूटर एवं जन सेवा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उदघाटन के दौरान पूर्व विधायक का जनसेवा केन्द्र जनसंचालक ने फूल मालाये पहनाकर भव्य स्वागत किया। व लोगो को मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र मे जनसेवा केन्द्र खुलने से ग्रामीणो को लाभ मिलेगा उन्हे इधर उधर नही भटकना पड़ेगा जनसेवा केन्द्र संचालक को चाहिये कि लोगो की जनसेवा ईमानदारी से करें। वहीं जन सेवा केंद्र प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणो के सभी कार्य सुविधा नुसार किये जायेगे। वहीं कंप्यूटर सेंटर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते भी खोलने की सुविधा है। व पैसे का लेनदेन भी हो सकेगा। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हाजी मसरूर अहमद ने कहा कि जैन कंप्यूटर सेंटर एवं जन सेवा केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें दूर-दूर तक दौड़ना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर मौलाना महताब, जकील अहमद, हाजी मसरूर अहमद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
