शुकुलबाजार: पुलिस की नाक के नीचे चल रही अवैध लकड़ी कटान, ट्रैक्टर-ट्रॉली से खुलेआम हो रहा परिवहन
October 05, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान का खेल जोरों पर है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी मोटी-मोटी लकड़ियाँ खुलेआम सड़कों से गुजर रही हैं, लेकिन न पुलिस रोक रही है और न ही वन विभाग की कोई कार्रवाई दिख रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध कटान लंबे समय से चल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से यह गोरखधंधा बेखौफ जारी है। शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। सूत्र बताते हैं कि लकड़ियाँ रात के समय सुनसान रास्तों से ले जाई जाती हैं और बाद में इन्हें कस्बे के आरा मशीनों या फर्नीचर कारखानों तक पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध कारोबार से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। पर्यावरण प्रेमियों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए और अवैध कटान में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करे।
