प्रतापगढ़ः चतुरपुर उमरी में पनीर की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
October 04, 2025
प्रतापगढ़। सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय अभय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया है कि आज दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के क्रम में ग्राम चतुरपुर उमरी (सदर) से पनीर की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर उपलब्ध पनीर का नमूना लिया गया तथा लगभग 40 किलोग्राम संदिग्ध पनीर को नष्ट कराया गया। मौके पर उपस्थित लोगों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया। पनीर के निर्माण स्थल पर भी निरीक्षण किया गया। पनीर का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला जाँच हेतु प्रेषित किया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह व शहाब उद्दीन सिद्दीकी उपस्थित रहे।
.jpg)