छिबरामऊ/ कन्नौज ।नगर पालिका परिषद के किराए के बढ़ोतरी के विरोध में दुकानदारों द्वारा अधिशासी अधिकारी संबोधित लिखित ज्ञापन सौपा।
नगर पालिका परिषद की बनी दुकानों में रह रहे किराएदारों ने अधिशासी अधिकारी से हाल ही में किराए में की गई बढ़ोतरी को गलत ठहराते हुए 216 रुपए के स्थान पर 5000 महीने किराया किए जाने के नोटिस से दुकानदारों में खलबली मच गई एक दर्जन दुकानदारों ने लिखित प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी को सोपा ज्ञापन देते समय पंकज कुलश्रेष्ठ गणेश सिंह अविनाश भजनलाल राहुलसक्सेना रिजवान देवेश सक्सेना आलोक सर्विस पेंटर राजेश सक्सेना पुष्कर कुलश्रेष्ठ राम भरोसे लाल सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे।
.jpg)