कन्नौज: बेवर से छिबरामऊ की ओर तेज रफ्तर से जा रहा ऑटो ट्रक में जा टकराया
October 24, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। तेज रफ्तार से जा रहा ऑटो चालक सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया ऑटो चालक हुआ बुरी तरह जख्मी, ऑटो में दो महिलाएं दो बच्चे व पुरुष सहित कुल 7 लोग थे जो की ऑटो ट्रक में टकराने से बुरी तरह जख्मी हो गए, वहीं करीब 15 साल के किशोर बच्चे व एक महिला की हालत गंभीर देखने को मिली वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में ऑटो में बैठे सभी लोगों को निकाला, वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 सहित 108 को दी सूचना मौके पर पहुंचे टीम के साथ प्रेमपुर चैकी इंचार्ज नीरज कुमार शर्मा ने उपचार हेतु सौ सैया कराया भर्ती, जानकारी के लिए आपको बता दें यह पूरा मामला छिबरामऊ थाना के अंतर्गत प्रेमपुर चैकी के जीटी रोड घिलोई खास का है जहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित ऑटो जा टकराया, जिससे ऑटो में बैठी सवारियां बुरी तरह से घायल हो गई, बताया जा रहा है कि भैया दूज के त्यौहार के चलते ऑटो चालक मानव पुत्र पप्पू पाल निवासी मंचना जिला मैनपुरी ज्यादा सवारियां बैठाने के उद्देश्य से तेज चला रहा था ऑटो, लापरवाही से चलते हुए ट्रक में घुस गया जिससे हुआ हादसा गंभीर घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया ।
