लखनऊः आबकारी व पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही
October 24, 2025
लखनऊ। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के आदेश के क्रम मे, संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन, लखनऊ व उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार, लखनऊ के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना-रहीमाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-औलिया खेड़ा व उसके आसपास संदिग्ध ग्राम, स्थलों व बगीचों में दबिश और छापेमारी की गयी। दबिश और छापेमारी के दौरान मौके से लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और लगभग 70 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की संसुगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम में अखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 तथा अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 मय स्टाफ एवं पुलिस टीम में एस.आई. प्रदीप सिंह, संध्या पटेल व अनिरूद्ध मिश्रा मय स्टाफ द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
