इजरायली मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला! गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई पर ट्रंप की योजना को दी मंजूरी
October 10, 2025
इजरायल के मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम और हमास की ओर से सभी शेष बंधकों की रिहाई की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। यह पश्चिम एशिया को अस्थिर करने वाले 2 साल के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि मंत्रिमंडल ने बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की ‘रूपरेखा’ को मंजूरी दे दी है, हालांकि इसमें योजना के उन अन्य पहलुओं का उल्लेख नहीं किया गया है जो अधिक विवादास्पद हैं।
व्यापक युद्धविराम योजना में कई ऐसे प्रश्न शामिल हैं जिनके उत्तर नहीं मिले हैं जैसे कि हमास हथियार छोड़ेगा या नहीं। यदि ऐसा करेगा तो कैसे करेगा, गाजा पर शासन कौन करेगा। बहरहाल, दोनों पक्ष पिछले कुछ महीनों की तुलना में उस युद्ध को समाप्त करने के करीब दिखाई दिए जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं, गाजा का अधिकतर हिस्सा मलबे में बदल गया है और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अकाल की स्थिति पैदा हो गई।
इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वो एक व्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय टीम के हिस्से के रूप में युद्धविराम समझौते का समर्थन और निगरानी करने के लिए इजरायल में लगभग 200 सैनिक भेजेंगे। अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ‘यूएस सेंट्रल कमांड’ इजरायल में एक ‘असैन्य-सैन्य समन्वय केंद्र’ स्थापित करेगा जो 2 साल से युद्ध से त्रस्त क्षेत्र में मानवीय सहायता के साथ-साथ रसद और सुरक्षा सहायता के प्रवाह को सुगम बनाने में मदद करेगा।
युद्ध की शुरुआत सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से हुई थी जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इजरायल के जवाबी सैन्य हमले में हजारों लोग मारे गए हैं, गाजा तबाह हो गया है और वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 67,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 170,000 घायल हुए हैं।
