सुलतानपुर। जिले के प्रमुख मार्गों में गिने जाने वाले सुलतानपुरदृबलिया राजमार्ग की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। बरौसा चैराहे से लेकर मोतिगरपुर चैराहे तक लगभग 8 किलोमीटर मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरौसा चैराहे से मात्र 300 मीटर की दूरी पर ही सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं लगभग दो किलोमीटर के हिस्से में गड्ढों की गहराई 1 से 2 फुट तक पहुंच चुकी है, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह राजमार्ग जिले का एक प्रमुख मार्ग है, जिस पर रोजाना जिले के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन का आना-जाना रहता है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। गड्ढों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पी0 डब्लू0 डी0 जेव ईव श्रवण कुमार ने बताया कि सड़क की स्थिति को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। शीघ्र ही गड्ढामुक्त अभियान के तहत मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों की राय-वहीं लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़क और भी खतरनाक हो चुकी है, जिससे दोपहिया वाहन चालक आए दिन फिसल रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
