शाहबाद: साइबर सेल की मदद से गायब हुआ फोन कराया बरामद! फोन पाकर नदीम के चेहरे पर आई मुस्कान
October 24, 2025
शाहबाद। नगर के मोहल्ला हाकिमान निवासी नदीम ने अपने फोन गुम होने की शिकायत शाहबाद थाने में बने साइबर सेल पर की थी उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रकरण में आरपी सिंह निरीक्षक प्रभारी साइबर सेल थाना शाहाबाद जनपद रामपुर और थाना स्तर पर गठित साइबर टीम द्वारा गायब हुआ फोन कराया बरामद, फोन पकड़ फोन के स्वामी नदीम के चेहरे पर मुस्कान आ गई इस मौके पर कांस्टेबल साहब सिंह भी रहे मौजूद ।
