हमास ने कर दिया धोखा! लौटाए गए 4 शवों में से एक बॉडी इजरायली बंधक की नहीं
October 15, 2025
गाजा पीसा प्लान के तहत हमास ने इजरायल को 4 मृत बंधकों के शव लौटाए थे। हमास ने इस दौरान इजरायल के साथ धोखा किया था जिसका अब खुलासा हो गया है। हमास ने मृत बंधकों के जो शव लौटाए थे उनमें से एक शव इजरायली बंधक का नहीं है। इजरायली बंधक बताकर जो शव भेजा गया है वो गाजा के किसी शख्स का है। हमास की इस हरकत के बाद इजरायल के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं।
इजरायली सेना ने कहा है कि मंगलवार को हमास की ओर से सौंपे गए 4 शवों में से एक बंधक का नहीं है। इजरायली सेना के इस बयान के बाद सीजफायर को लेकर हमास की मंशा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
इजरायली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हमास युद्धविराम समझौते के तहत किए गए अपने वादों का उल्लंघन कर रहा है और उसे मृत बंधकों के शव तुरंत लौटाने होंगे। एक इजरायली अधिकारी ने कहा, ''हमास ने जो शव लौटाएं, उनमें से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है बल्कि गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का है।''
यह पहला मौका नहीं है बल्कि हमास पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में हमास ने इजरायल को एक शव सौंपा था। हमास ने दावा किया था कि शव मारी गई बंधक शिरी बीबस का है। जांच में पता चला कि शव गाजा के एक फिलिस्तीनी नागरिक का था। इसके बाद हमास ने बीबस के असली अवशेष इजरायल को सौंपे थे।
फिलहाल, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कायम है लेकिन कई जटिल मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं। बंधक रहने के दौरान मारे गए लोगों के शवों की वापसी पर संशय बना हुआ है। इजरायल को अब इंतजार है कि हमास गाजा में मृत समझे जाने वाले 28 बंधकों के शव या उनके अवशेष कब लौटाएगा। बंधक परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले जमीनी स्तर के संगठन, ‘होस्टेज फैमिली फोरम’ ने इसे “हमास की ओर से समझौते का स्पष्ट उल्लंघन” बताया है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि "वो (हमास) हथियार छोड़ेंगे। अगर वो हथियार नहीं छोड़ते हैं तो हम उनके हथियार छुड़वाएंगे और यह जल्दी शायद हिंसक तरीके से होगा, लेकिन वो हथियार छोड़ेंगे।''
