सरसावा। क्षेत्र में हुए अमित उर्फ काला हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग अस्थि संचय के उपरांत एकजुट होकर सरसावा थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से मुलाकात कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की मांग की।
लोगों ने कहा कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। भीड़ ने पुलिस को 30 अक्टूबर तक खुलासा करने की खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो समाज के लोग व्यापक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
लोगों ने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव और असंतोष का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है, और जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
.jpg)