बलिया। उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने बताया कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यूपीआईटीएस-2025 की भांति नौ से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य जनपद में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अन्तर्गत स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। जिससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित दिए जा रहे उत्पादों का विपणन दिवाली महापर्व के अवसर पर आम जन मानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर प्राप्त हो सके।
उक्त मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योगध्माटी कला बोर्ड, हथकरघाध् रेशम विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों को निःशुल्क स्टॉल आवंटित कराए जाएंगे। कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाए जाने के लिए स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए कार्यकम आयोजित कराए जाएगें।
उन्होंने बताया कि उक्त स्वदेशी मेले का आयोजन नौ से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य जिला उद्योग केंद्र बलिया के परिसर में किया जाएगा। जिसमें लगभग 40 स्टाल लगाए जाएंगे।
जनपद के विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियोंध् उद्यमियों से अनुरोध है कि उक्त मेले में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रर्दशन एवं विक्रय के लिए मेले में प्रतिभाग कर स्वदेशी मेले को सफल बनाने में सहयोग करें।
