Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलिया: 05 से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्तूबर से दस्तक अभियान का होगा संचालन! आशा एवं आंगनबाड़ी की टीमें घर-घर जाकर लोगों को बुखार, संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी


बलिया। शासन के निर्देश पर जनपद में पांच से 31 अक्तूबर  2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 अक्तूबर से दस्तक अभियान का संचालन होगा। जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी की टीमें घर-घर जाकर लोगों को बुखार, संचारी रोगों से बचाव आदि के बारे में जागरूक करेंगी तथा टीबी, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुपोषित बच्चों का चिह्नित कर उनका समुचित उपचार कराएंगी। 

रविवार को अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ० संजीव वर्मन द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर तथा शपथ ग्रहण कराकर जिला अस्पताल बलिया से किया गया। 

संचारी रोगों, दिमागी बुखार, मच्छर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा वर्ष में तीन बार, अप्रैल, जुलाई, एवं अक्टूबर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन किया जाता है। इस अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार के 11 विभाग आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ संचारी रोगों के नियंत्रण तथा उन्मूलन के लिए कार्य करते हैं। 

इस अभियान के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्यों को संपादित किया जाता है। जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों तथा मार्गों के आस-पास झाड़ियों की कटाई, तालाबों तथा नालियों की सफाई, आदि कार्यों को किया जाता है। नगर विकास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में मच्छर नियंत्रण संबंधी गतिविधि संपादित की जाती हैं तथा स्वच्छता अभियान आदि का संचालन करते हुए साफ सफाई संबंधी गतिविधियांय जिनमें मुख्य रूप से नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, आदि शामिल की जाती हैं। 

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों तथा उनके अभिभावकों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाता हैं। बच्चों के बीच संचारी रोगों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जानवर बाड़ों की सफाई आदि के बारे में पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान का संचालन किया जाता है। कृषि विभाग द्वारा अभियान के अंतर्गत कृतक नियंत्रण के संबंध में बैठकें की जाती हैं तथा मच्छर रोधी पौधों को उगाने के लिए जन समुदाय को प्रेरित किया जाता है। आईसीडीएस तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के दौरान 15 दिनों के दस्तक अभियान का संचालन किया जाएगा। जिसमें आशा और आंगनबाड़ी की टीमें हर घर दस्तक देकर लोगों को व्यक्तिगत और वातावरण की स्वच्छता आदि के संबंध में जागरूक करेगी। 

साथ ही जुकाम, बुखार, कुपोषण, टीबी, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया आदि रोगों के लक्षणों से युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार कराया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संजीव वर्मन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ पर सभी से निवेदन किया गया कि वे इस अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, वातावरण की स्वच्छता, जल जनित, वाहक जनित तथा मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए अपने परिवार, मित्रों तथा जन समुदाय को भी प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके यादव, जिला सर्वलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजीव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुभाष कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ. केपी नारायण, जिला कार्यक्रम प्रबंधन राज शेखर एवं अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |