अमेठीः सांसद के0एल0 शर्मा ने किया अशोक स्तंभ का लोकार्पण
October 08, 2025
अमेठी। लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा के कर-कमलों द्वारा ग्राम बेहटा मुर्तजा, पोस्ट हरबंशगंज, जनपद अमेठी में निर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।यह स्तंभ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अशोक सम्राट के शांति, एकता और धर्म के संदेश का प्रतीक है। सांसद श्री शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि ष्इस स्तंभ का निर्माण न केवल ऐतिहासिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र की गौरवशाली विरासत से जोड़ने का कार्य भी करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अमेठी क्षेत्र में सांस्कृतिक और विकासात्मक परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि,कांग्रेस जन, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस अवसर पर माननीय सांसद ने सभी ग्रामवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का आह्वान किया।रामदास मौर्य ने कार्यक्रम समापन पर उपस्थित जनों एवं सांसद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
