सोनभद्र। शिकायती पत्र में अमरनाथ राव (ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नं० 3) पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम रजधन पो० अदलगंज तहसील व ब्लाक रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व अन्य ग्रामवासीगण। उ०प्र० सरकार द्वारा हम हम प्रार्थीगण के गाँव में डा० भीमराव अम्बेडकर भवन निर्माण हेतु धनराशि आवांटित हुआ था परन्तु ग्राम प्रधान द्वारा आवांटित धनराशि की बचत वास्ते भवन निर्माण में मानक के विपरीत निर्माण सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कराया जा रहा है और जिन व्यक्तियों ने मजदूरी नही किया वह भी ग्राम प्रधान की सहमति, मिली भगत से मजदूरी प्राप्त किया है। जिसमें सें कुछ अवैध मजदूरी अन्तरण करने वाले व्यक्ति निम्न है-1 ग्राम प्रधान की माता विन्दू देवी पत्नी कैलाश 2- विकास पुत्र तौलन 3-ओम प्रकाश पुत्र अज्ञात 4-बृजेश कुमार पुत्र अज्ञात वगैरह ने अवैध रूप से सरकार द्वारा विकास के कार्य हेतु आवांटित धनराशि की बंदरबाट कर दिया गया तथा कागजात में लिपा पोती किया गया है जो विधि विरूद्ध है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये कमेटी गठीत कर उक्त ग्राम सभा में डा० भीमराव अम्बेडकर भवन अवैध निर्माण की जाँच कराते हुये दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही किया जाय।
!doctype>