सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम करारी के ग्रामीण आज अपनी समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान महीनों से लंबित है, जिससे उनका परिवार संकट में है। इतना ही नहीं, तकनीकी सहायक विनोद शुक्ला पर अभद्र व्यवहार का भी गंभीर आरोप लगाया गया है।
करारी, विकास खंड राबर्ट्सगंज के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट में अपनी आवाज बुलंद की। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे मजदूरी की मांग करते हैं तो तकनीकी सहायक विनोद शुक्ला उनके साथ बदसलूकी करता है। यही नहीं, खंड विकास अधिकारी पर भी उचित व्यवहार न करने के आरोप लगाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि मजदूरी न मिलने से उनके घरों का चूल्हा तक जलाना मुश्किल हो गया है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई न होने से नाराज़ ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।