रेणुकूट/सोनभद्र। लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा हिंडालको ऑडिटोरियम प्रांगण में जनरल बॉडी मीटिंग एवं टीचर्स डे-अवार्ड नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब प्रेसिडेंट लॉयन रॉबिन श्रीवास्तव द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद लायंस स्कूल के शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
लायंस स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना, गुरु वंदना एवं टीचर्स डे पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
क्लब सचिव लायन बृजेश जायसवाल ने सभी सदस्यों, लायन लेडीज एवं बच्चों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सभी सदस्य इसी प्रकार क्लब के कार्यक्रमों में सहभागिता कर उत्साहवर्धन करते रहेंगे।
इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. राकेश रंजन ने भी अवार्ड नाइट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवम वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लॉयन साथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही लॉयन लेडीज़ को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुकुल श्रीवास्तव,संजय सक्सेना, संजय कुमार,संजय अमिस्ट, लॉयन डीसी पांडे, लॉयन गोपाल सिंह, लॉयन सुनील दुबे, लायन मनोज सिंह, लॉयन विष्णु मोदी, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन रवि शंकर तिवारी, लॉयन आर.के. मिश्रा, लॉयन संजय जायसवाल, लॉयन संतोष जायसवाल, लॉयन डी.पी. सिंह, लॉयन सुभाष राय, लॉयन उत्तम जायसवाल, लॉयन अनिल जायसवाल, लॉयन संतोष जायसवाल, लॉयन प्रकाश चंद गुप्ता, लॉयन राहुल, लॉयन विवेक अग्रवाल अग्रवाल तथा एम.जे.एफ. लॉयन एल.पी. गुप्ता जी शामिल हुए।
अंत में क्लब सचिव बृजेश जासवाल ने सपरिवार पधारे पब्लिसिटी विभाग के श्री प्रशांत श्रीवास्तव का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम माल्यार्पण के साथ किया। स्वादिष्ट व्यंजन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।