सोनभद्र। कई दिनों से पानी सोलाई न होने पर सोमवार को कुशाही बढ़ौली पेयजल आपूर्ति न मिलने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला बता दे की ग्रामीणों ने जल निगम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कार्यालय पर धरने पर बैठ गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और अधिशासी अभियंता के बीच बात हुई। लेकिन आये दिन यही देखने को मिल रहा है। कब तक समस्या में लगे रहेंगे ग्रामीण स्थानीय ग्रामीणों को अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
बता दे कि 115 गांवों को पेयजलापूर्ति के लिए स्थापित की गई बढ़ौली-कुसाही पेयजल परियोजना भी जवाब देने की स्थिति पहुंच गई है।परियोजना के ठप होने पर कई गांव के पानी आपूर्ति बंद हो गई जिससे नाराजगी जताने पहुंचे लोगों से जल निगम के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया बताते चलें कि पानी न मिलने से खफा कई गांवों के लोगों ने सोमवार को जल निगम दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। मौके पर धर्मेन्द्र,महेश,रीता,राममूरत,सजरा,सुनिता,प्रियंका,मीरा,मुन्नी,बबिता,उषा,सोनू,धीरज,अवधेश,सनोज, सुरेंद्र,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
