स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था पर आए दिन कुछ न कुछ घटना हो रहा है उसके बाद भी जिमेदार आँख पर पट्टी बाधे हुए है।
दुद्धी /सोनभद्र। तस्वीर रविवार देर रात दुद्धी सीएचसी में देखने को मिली। कादल गांव निवासी 44 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी जिंदलाल की अज्ञात कारणों से अचानक मौत हो गई। लेकिन मौत से भी बड़ा दर्द तब देखने को मिला जब परिजनों को सीएचसी अस्पताल से मोर्चरी तक शव ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया। अंततः मजबूर परिजनों को शव को पैदल ही मोर्चरी तक ले जाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा देवी रविवार देर शाम खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस मंगाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार शुरू करने की कोशिश की,लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन परिजनों को घंटों तक कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। हर तरफ प्रयास करने के बावजूद साधन नहीं मिला तो निराश और दुखी परिजनों ने शव को पैदल ही मोर्चरी तक ले जाने का फैसला किया। परिजन रोते-बिलखते, शव को पैदल लेकर मर्चरी हाउस पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी
