रामगंगा विहार की वारदात, सिविल लाइन्स पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, नकदी व जेवरात बरामद
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंहमुरादाबाद (विधान केसरी)। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। रामगंगा विहार क्षेत्र में पेंट कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का माल बरामद किया है। इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके के लोगों को राहत की सांस दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रियंका ने ही योजना बनाकर पति और भाई के साथ वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना का खुलासा
पुलिस के अनुसार, चोरी की वारदात 9/10 सितम्बर 2025 की रात रामगंगा विहार स्थित गोल्डन गेट स्कूल के पास रहने वाले जसवेंद्र सिंह की पत्नी ममता सिंह के घर में हुई थी। चोरों ने घर की तिजोरी से ₹3,98,200 नकद और सोने-चांदी के सिक्के व गहने चोरी कर लिए थे। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और जांच शुरू हुई।
घरेलू कामवाली निकली मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपियों में प्रियंका उर्फ पूजा पत्नी विकास चौधरी निवासी महमूदपुर अश्कुशेरपुर थाना अमरोहा देहात, उसका पति विकास चौधरी तथा भाई शिवम पुत्र शंकराचार्य निवासी दुशेरपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पीड़ित महिला के घर काम करने वाली प्रियंका ने ही वारदात की साजिश रची थी। घर में आते-जाते उसने तिजोरी में रखे नकदी और जेवरात देखे और लालच में आकर अपने पति व भाई के साथ चोरी की योजना बना डाली। कई बार बहाने से तिजोरी की जानकारी जुटाने के बाद मौका पाकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया।
चोरी का ये माल हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों से बरामदगी में 250 ग्राम का चांदी का सिक्का, 50 ग्राम के 2 सिक्के, 20 ग्राम के 4 सिक्के, 25 ग्राम का 1 सिक्का, 10 ग्राम के 4 सिक्के, सोने जैसी धातु का हार, 1 नोज पिन, 3 जोड़ी टॉप्स, 1 नेकलेस सेट और ₹3,98,200 नकद बरामद किया है।
पुलिस टीम की कामयाबी
इस खुलासे में प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना, उपनिरीक्षक कुलदीप राणा, अनुज कुमार, विनीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर, सोनू कुमार, कृष्ण यादव, कांस्टेबल टिंकू कुमार और अनिल कुमार की अहम भूमिका रही।
क्षेत्र में दहशत और राहत
रामगंगा विहार में इस वारदात से दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और तत्परता ने लोगों को राहत दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। यह वारदात पढ़कर लोग हैरान हैं कि किस तरह एक घरेलू महिला ने लालच में आकर पति और भाई संग इतना बड़ा अपराध कर डाला।