राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भड़के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल
September 02, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल भड़क गए हैं। जगदंबिका पाल ने कहा, "राहुल गांधी सांसद चुने गए हैं, उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए। वह हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं, जिसका मतलब विनाश है। क्या वह हिरोशिमा और नागासाकी जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं?"
उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति विनाश की बात कर रहा है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।"
दरअसल सोमवार को राहुल गांधी पटना में बीजेपी पर बरसे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, "बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं, बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने जा रही है।"
राहुल गांधी ने कहा था, "हाइड्रोजन बम के बाद मोदीजी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।" उन्होंने कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।" राहुल ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़।"
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पूरी फौज बिहार में है और ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। इसी मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए हाइड्रोजन बम वाला बयान दिया था। राहुल गांधी बिहार की रैलियों में जनता के सामने बार-बार ये नारा दोहरा रहे हैं कि बीजेपी वोट चोर है। हालांकि बीजेपी, राहुल के आरोपों का खंडन करती रही है।