Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

यमुना में उफान से नोएडा-गाजियाबाद में बाढ़ का खतरा, एडवाइजरी जारी


यूपी में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, राजकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएससी, आईसीएससी और अन्य समस्त बोर्डों के स्कूलों में 02/09/2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

मेरठ में भी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कल कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। ये नियम सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

वहीं, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार शाम तक इसके 206 मीटर के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर प्राधिकारियों ने बाढ़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी है। साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में अलर्ट जारी किया गया है। दोनों जिलों के प्रशासन ने यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण सोमवार अपराह्न 12 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 204.87 मीटर तक पहुंच गया। दिल्ली के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है और जलस्तर 206 मीटर पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया जाता है।

नोएडा की डीएम मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के निर्देशन में जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बाढ़ से बचाव हेतु बिंदुवार एडवाइजरी जारी की गई है ताकि जन सामान्य प्रशिक्षित रहे सुरक्षित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |