अमेठी: रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस
September 05, 2025
अमेठी। शुक्रवार को रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज में पूर्व राष्ट्रपति, अध्यापन पेशे के प्रति सर्वाधिक प्यार व लगाव रखने वाले आदर्श शिक्षक, दार्शनिक व भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई स छात्राओं ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की रंगोलिया व राधाकृष्णन के चित्र बनाए। प्रधानाचार्य द्वारा केक काटा गया, मिठाइयां बांटी गई तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की छात्राओं ने कविता, भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा जूनियर कक्षा की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य किया। दिन भर रंगारंग कार्यक्रम तथा सम्मान का दौर चलता रहा। प्रधानाचार्य विजय कुमार चैरसिया ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के संपूर्ण जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला व कहा कि शिक्षक आने वाली पीढ़ी को अपने ज्ञान व चरित्र से गढ़ते हैं।