बाराबंकीः लाखों का सामान चोरी, ग्रामीण की मदद से पकड़ा गया एक चोर पकड़ा , दो फरार
September 05, 2025
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के खसपरिया गांव में बंद पड़ी कंपनी से लाखों का सामान चोरी कर ले जा रहे चोरों में से एक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके की सजगता ने जहां भारी नुकसान होने से बचा लिया, वहीं दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक, कंपनी की देखरेख कर रहे विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन सितंबर की रात को चोर कंपनी से 10 मंहगी मोटरें और मशीनों के कीमती पार्ट्स, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है, चोरी कर पीछे के रास्ते से भाग रहे थे। शोर सुनकर उपेंद्र द्विवेदी और ओमकारनाथ मिश्रा ने चोरों को भागते देखा और ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी यूनुस को पकड़ लिया।पकड़े गए यूनुस ने अपने साथियों सुफियान और यूनिश का नाम उगल दिया, जो मौका-ए-वारदात से भाग निकले। पुलिस ने मौके से चोरी का सामान और उपकरण बरामद कर कंपनी में रखवा दिए हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।