संग्रामपुर:पक्की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे लोग
September 02, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कनू निवासी सुचकला पत्नी राजाराम का ईंट की पक्की दीवार बगल के रामदास पुत्र राम सहाय की कच्ची दीवार गिरने से गिर गयी ।घर में बुजुर्ग महिला सुचकला बाल - बाल बच गई। पीड़िता के अनुसार रामदास पुत्र राम सहाय के कच्ची दीवार हटाने के लिए कहा गया यहां तक की इस दीवार हटाने को लेकर आपस में वाद - विवाद हुआ तो इन लोगो ने कहा कि यदि इस दीवाल से कुछ हानि होती है तो हर्जाना हम देंगे इस बात को लेकर हम लोग शांत हो गये लेकिन सोमवार की बारिश ने कच्ची दीवार को ढहा दिया और कच्ची दीवार हमारे ईंट की पक्की दीवार पर गिर गई जिससे हमारी बहुत हानि हो गई और मैं यही पर बैठी थी जब दीवार गिरने लगी तो हम बाहर निकल गयी जिससे हमारी जान बच गई।