अमेठीः गुडवर्कः अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार
September 02, 2025
अमेठी। जनपद के थाना मोहनगंज पुलिस को बडी सफलता हांथ लगी है, पुलिस ने तीन अदद मोटरसाइकिल के साथ एक अन्तर्जनपदीय अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मोहनगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास कर रहे ऐश मोहम्मद पुत्र मो0 शकील निवासी ग्राम मनी मनोहर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया। राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दिखा न सका एवं पूछताछ में बताया कि उसने यह हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर यूपी 33 जेड 7130 कुछ दिन पहले रस्तामऊ मस्जिद के पास से चुराई थी । अभियुक्त की निशानदेही पर भदमर मार्ग के पास खण्डहर से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिल होण्डा शाइन यूपी 32 जेके 8195 एवं व एचएफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद हुई । प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि बरामद मोटरसाइकिलों के बारे में अभियुक्त ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल होण्डा शाइन यूपी 32 जेके 8195 को जनपद लखनऊ से चुराया था एवं बिना नंबर प्लेट हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल अभियुक्त को उसके साथी राहुल सिंह पुत्र गंगाबक्श सिंह निवासी हरपालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ने हलियापुर जनपद सुलतानपुर से चोरी कर बेचने के लिये दिया था । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।