पत्नी को समोसा नहीं दिया तो बुलवा ली पंचायत, पति को जमकर पिटवाया
September 04, 2025
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, पत्नी ने अपने पति से समोसा खाने की डिमांड की,लेकिन पति समोसा लाना भूल गया जिसके बाद पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुलाया और पंचायत करवाई। इस दौरान पति के साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
दरअसल, ये पूरी घटना पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की है। पत्नी संगीता ने अपने पति शिवम से समोसे लाने को कहा था। पति के समोसे घर ना लेकर पहुंचने पर नाराज संगीता और शिवम दोनों के बीच विवाद हो गया। संगीता ने यह बात अपने मायके वालों को बता दी। इसके बाद मायके वाले संगीता के घर पहुंचे और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत हो रही थी। उसी बीच गुस्साई संगीता ने गुस्से में अपने परिजनों के साथ अपने पति शिवम व उसके परिजनों की पिटाई कर दी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समोसे के विवाद को लेकर पीड़ित युवक की मां ने पुलिस थाने में शिकायत करवाई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर कार्रवाई में जुटी है।
'पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विवाद 30 अगस्त को शुरू हुआ जब संगीता ने अपने पति से समोसे लाने को कहा, लेकिन वह नहीं लाया। इसके बाद संगीता भड़क गई और अगले दिन 31 अगस्त को उसने अपने परिवार को बुला लिया। इसी दिन पंचायत के दौरान झड़प हो गई। PTI के मुताबिक, पुलिस ने कहा- ‘‘पीड़िता की मां विजय कुमारी की शिकायत के आधार पर आज चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं, जिसमें हत्या का प्रयास भी शामिल है, के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।"