शौच करने जा रहे बच्चे को पकड़कर पिलाई बीयर, मना करने पर पीटा
September 04, 2025
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज कर दिया है। जिले के कुजंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालपाटा गांव में एक नाबालिग लड़के को दो युवकों ने जबरन शराब पिलाई। शराब नहीं पीने पर आरोपी युवक उसे पीट भी रहे थे। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब नाबालिग लड़का अपने गांव के पास खेत में शौच के लिए गया था। तभी कंकरडिया गांव के रहने वाले मनोरंजन सामंतराय उर्फ मनुरी और उसका एक साथी, नाबालिग लड़के को बुलाकर एक सुनसान घर में ले गए, जहां वे दोनों शराब पी रहे थे।
पीड़ित लड़के के पिता जगबन्धु स्वाईं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी युवकों ने उनके बेटे को कमरे में बंद करके जबरदस्ती बीयर पिलाई और उसका मजाक उड़ाते रहे। इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।