बलियाः चोरी की चार बाइक, तमंचा व कारतूस समेत तीन चोर गिरफ्तार
September 09, 2025
बलिया। जिले की दोकटी पुलिस ने मंगलवार को कृष्णानगर तिराहा के पास से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया। इसके साथ ही चोरी की चार बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता सुशील पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी कवलेन पांडेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया, सिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया थाना रेवती जनपद बलिया, आदित्य कुमार पुत्र स्व हंस पासवान निवासी कवलेन पांडेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया बताया। बता दें कि आठ सितंबर 2025 को थाना दोकटी पर वादी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि चार सितंबर 2025 को भुआल छपरा चट्टी से मेरे भाई की मोटर साइकिल अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।