Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखडः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी


उत्तरकाशी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) प्रशांत आर्य ने जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। रामलीला मैदान विकास भवन लदाड़ी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चैहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उसके उपरांत अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चैहान ने उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

जिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण समारोह में सम्बोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं,नीतियों को निर्धारित करने और अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल,गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान,दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नोटियाल, जगत चैहान, प्रताप पंवार,जिलाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र चैहान ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा उत्तरकाशी जिले के इतिहास में पहली बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर जिला पंचायत की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। 

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चैहान ने मीडिया को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र में समावेशी विकास,आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी तथा सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार तथा बागवानी को प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टिगत हमारा जिला संवेदनशील जोन में है और पूरा जिला वर्तमान में भीषण आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि जन जीवन को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जाए। 

शपथ ग्रहण समारोह में गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, दर्जा राज्य मंत्री जगत सिंह चैहान, प्रताप पंवार,रामसुंदर नौटियाल,बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चैहान,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, सूरत राम नौटियाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख डुंडा रणदीप परमार,मोरी रणदेव राणा, भटवाडी ममता पंवार,सीडीओ एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |