ओडिशा के सीएम के विमान की लैंडिंग में आई दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर
September 05, 2025
इस वक्त की बड़ी खबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से सामने आ रही है। यहां ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी को लेकर जा रहा एक विमान भुवनेश्वर में नहीं उतर सका। खराब मौसम की वजह से विमान की लैंडिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा। इस दौरान विमान करीब 21 मिनट तक हवा में रहा। वहीं मौसम ठीक नहीं होने की वजह से विमान को कोलकाता भेजना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सीएम मांझी दिल्ली से लौटने के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे।
दरअसल, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका। इस घटना के बाद विमान को कोलकाता भेज दिया गया। राज्य के एक मंत्री ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी दिल्ली के दौरे से वापस लौटे। वह पांच दिनों के दिल्ली दौरे पर गए थे। सीएम माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरना था। हालांकि खराब मौसम की वजह से उनका विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका।
ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के. सी. महापात्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण विमान यहां एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया।’’ बता दें कि बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि भारी बारिश के बीच सीएम माझी का विमान लगभग 21 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। ओडिशा सरकार ने एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जिसमें माझी को शामिल होना है।