लखनऊ: प्लाट के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 7.29 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
September 02, 2025
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रश्मि खंड में सगे भाइयों ने प्रापर्टी ऑफिस खोल लखनऊ में आशियाना बनाने का स्वप्न दिखा लाखों रुपए हड़प लिए लेकिन बुकिंगकर्ता ग्राहक को प्लाट नहीं दिया और न ही रुपए वापस किए ।पीड़ित ने आशियाना थाने पर शिकायत की है । मूलरूप से बिहार प्रांत महराजगंज सीवान जनपद के रहने वाले अंकित कुमार सिंह पुत्र गिरीवर सिंह के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन देख वर्ष 2017 में आशियाना के रश्मिखंड में एचके इन्फ्राविजन नामक कंपनी में संपर्क किया था जहां उनकी मुलाकात के मालिक प्रमोद कुमार उपाध्याय और विनोद कुमार उपाध्याय से हुआ जिनके भरोसे में आकर उन्होंने कन्हा उपवन वेली परियोजना में एक हजार वर्गफीट का प्लाट बुकिंग करवाया था और पांच लाख रूपये एडवांस पेमेंट किया था जिसके पश्चात ईएमआई रूप में किस्तों का भुगतान कर कुल 7.29 लाख रुपए दिए लेकिन उन्हें प्लाट नहीं मिला और जब भी कंपनी ऑनर से प्लाट की वार्ता करते समय लेकर उसे टरका दिया जाता था आरोप है जब बीते अप्रैल माह में वह लखनऊ कंपनी में पहुंच अपने पैसे वापस मांगे तो अपने ऑफिस में इनलोगों ने असलहा निकाल उसे धमकी दिया। पीड़ित ने कंपनी मालिकों के खिलाफ आशियाना थाने पर शिकायत की है ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।