मेक्सिको में भीषण हादसा, मालगाड़ी ने डबल-डेकर बस को रौंदा, 10 की मौत
September 09, 2025
मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी ने डबल-डेकर बस को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह टक्कर मेक्सिको सिटी से करीब 80 मील (130 किलोमीटर) दूर एटलाकोमुल्को कस्बे के एक औद्योगिक इलाके में हुई। यहां पर गोदाम और फैक्ट्रियां हैं।
मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि अधिकारी अभी भी घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं, राज्य अभियोजक के कार्यालय ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। यह बस 'हेरादुरा डे प्लाटा' नामक बस लाइन की थी, जो टक्कर के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एजेंसी ने पुष्टि की है कि हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 41 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने तत्काल यह नहीं बताया कि यह हादसा कैसे हुआ। मेक्सिको की रेल परिवहन नियामक एजेंसी की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लेवल-क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाएं सबसे आम हैं और हाल के वर्षों में इनकी संख्या बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ऐसे 800 हादसे हुए, जबकि 2020 में यह संख्या 602 थी। हालांकि, रिपोर्ट में इन हादसों में हताहतों की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है।