Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र- चेतवा पर नही बटा खाद वापस लोटे किसान।

बखरिहवा लेम्पस पर दो सो किसानो को वितरित किया गया खाद।
श्री कांत सिंह(बीजपुर)

बीजपुर/सोनभद्र। बकरीहवा सहकारी समिति पर बुधवार को 500 सो किसानों में बाटे गए टोकन के आधार पर सचिव ने गुरूवार को 200 सो टोकन धारी किसानो को वितरित किया गया यूरिया खाद। खाद पाकर कुछ किसानों ने राहत की सांस ली।
कोआपरेटिव सचिव कृष्ण दास ने बताया कि नियमानुसार स्टॉक में जितना यूरिया खाद है टोकन के अनुसार तीन दिन में किसानों को वितरण किया जाएगा टोकन धारक किसान से स्वीप मशीन में खाद लेते समयअंगूठा निशान लगवाया जा रहा है। वही चेतवा के एक लाइसेंसी दुकानदार द्वारा खाद का वितरण नही किया जा रहा हैं। किसानों का आरोप हैं कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं अगर बरसात के इस मौसम में मानक के अनुसार यूरिया खाद का छिड़काव धान की फसलों में कर दिया जाता तो सोने में सुहागा का काम करता क्योंकि इस वर्ष इंद्रदेव की कृपा बहुत ही अच्छी हैं। दर दर खाद के लिए भटक रहे किसान काला बाजारी के खाद को ऊंचे दामों में लेने के लिए मजबूर है। किसानों की भिड़ देख पुलिस की मौजूदगी में नही बट सका खाद। सुबह से खाद लेने की उम्रोमीद में रोज किसान अलसुबह से आकर दुकानों पर लाइन लगाकर खाद लेने का इंतजार करते है। बाद में खाली हाथ लौटना पर रहा है। इस बाबत चेतवा इफको के  दुकानदार संगीत केसरी ने बताया की खाद का स्टाक कम है। और किसान ज्यादा इस दशा में सब को एक बार में खाद वितरण कर पाना संभव नहीं है। और सब को खाद चाहिए तो इसलिए आज खाद का वितरण नही किया जा सका। खाद की उपलब्धता होने पर वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |