Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने चोरी की 06 मोटरसाइकिलों के साथ तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार।

चोरों ने बताया कि मोटरसाइकिल, हमलोगों ने भिन्न भिन्न जगहों से चुराकर टीनशेड में छिपाकर रखते है उसके बाद बिहार में लेजाकर बेचते है।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक,अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में  रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुर्क जाने वाले मार्ग के बगल में बने एक टीनशेड से 06 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 03 चोरों को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-896/2025 धारा 317(2), 317(3), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अवगत कराना है कि दिनांक-28/29.08.2025 की रात्रि में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चार से पांच लोग चुर्क जाने वाले रोड के बगल में घसिया बस्ती के पास एक टीनशेड में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे है । किसी पिकप से लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाने वाले है । इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम द्वारा पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर एक झोपड़ी के पास पहुंचे तो वहां खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं तीन व्यक्तियों को टीनशेड के अन्दर रखे चोरी की 06 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया । 
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह जो मोटरसाइकिल है, हमलोगों ने भिन्न भिन्न जगहों से चुराकर इस टीनशेड में छिपाकर रखे थे तथा जिसे पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर नम्बर प्लेट बदलकर कम दामों में बेच देते है । और जो लोग भाग गये उनका नाम राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र व दुसरा चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र है जिनके द्वारा बिहार में ग्राहकों को सेट करके औने पौने दामों में बेचा जाता है जो पैसा बेचने से मिलता है उसे आपस में हम सभी लोग बाटकर अपना अपना जिविकोपार्जन करते है ।
1.सत्यम चौबे पुत्र विपिन चौबे निवासी लखनवार खुर्द थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.दिलीप यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी लखनवार खुर्द थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
3.देवराज चौबे उर्फ राज चौबे पुत्र स्व0 सुबास चौबे निवासी मझिगाँव चौबे थाना रा0गजं जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |