कन्नौज: चेरीटेविल ट्रस्ट ग्रुप के पदाधिकारियों ने बंदियों अंग वस्त्र किये वितरित
August 24, 2025
जलालाबाद/कन्नौज। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द के नेतृत्व में जिला कारागार कन्नौज में निरूद्व गरीब बंदियों जिनकी मुलाकात नहीं आती है, को ’’कुछ कोशिशे’’ चेरीटेविल ट्रस्ट के गु्रप के पदाधिकारियों द्वारा वस्त्र वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 51 गरीब पुरूष बंदियो को टी-शर्ट, लोवर, शैन्डो वनियान, डेल यूज किट व चप्पल (प्रत्येक को 10 वस्तुयें) वितरित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चेरीटेविल ट्रस्ट के राजेश भाटिया कारागार पर उपस्थित हुये। उनके मुख्य सलाहकार सुनील वर्मा व वीरेन्द्र स्वरूप, विकास त्रिपाठी भी उपस्थित रहें। वस्तुओं को पाकर बंदियों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम समापन के उपरान्त जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द द्वारा सभी उपस्थित आगन्तुकों एवं व्यवस्था सहयोगियों को कार्यक्रम कराये जाने के लिये एवं कार्यक्रम की सफलता के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द, कारापाल विनय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक राजेश भाटियॉ व मुख्य सलाहकार सुनील वर्मा, शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार, कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार, जेल वार्डर राहुल चैधरी, जेल वार्डर दीपक कुमार, मोहित सेन आदि प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।