राधा अष्टमी का व्रत कब और कैसे खोलें? जान लें विधि और नियम
August 31, 2025
राधा अष्टमी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। पंचांग अनुसार इस साल ये तिथि 30 अगस्त 2025 की रात 10:46 से शुरू होकर 31 अगस्त 2025 की देर रात 12:57 तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार राधा अष्टमी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा तो वहीं 1 सितंबर 2025 को इस व्रत का पारण किया जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि इस व्रत का पारण समय और विधि क्या रहेगी। चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
राधा अष्टमी का व्रत कब खुलेगा 2025
राधा अष्टमी व्रत का पारण 1 सितंबर 2025 को सुबह 5 बजकर 59 मिनट से सुबह 7 बजकर 35 मिनट के बीच किया जा सकता है।
राधा अष्टमी का व्रत खोलने की विधि
राधा अष्टमी के अगले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें।इसके बाद राधा रानी की विधि विधान पूजा करें और उन्हें भोग में सात्विक चीजें ही अर्पित करें। इसके बाद जरूरतमंदों के लिए दान की चीजें निकालें। इसके बाद माता को चढ़ाए गए भोग को ग्रहण कर अपना व्रत खोल लें।