लखनऊ: टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन अध्यापिका को भय दिखा जेवरात उतरवा कागज की पुड़िया थमा रफूचक्कर
August 29, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते शनिवार सुबह टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन रिक्शे से विद्यालय जा रही अध्यापिका को निशाना बना हत्या का भय दिखा पहने जेवरात उतरवा कागज की पुड़िया में ईट पत्थर थमा जेवर लेकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित अध्यापिका ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित अनुपम नगर भोलाखेड़ा निवासिनी लक्ष्मी सिंह पत्नी राजीव पाल सिंह के अनुसार वह सीएमएस विद्यालय में अध्यापिका है। बीते 23 अगस्त की सुबह करीब 7.10 बजे विद्यालय जाने के दौरान बाइक सवार व्यक्ति ने उनके रिक्शे वाले को डांट लगा कहा कि शीला मैडम के जेवर न उतारने पर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई है । जिसके पश्चात उसने कहा कि आप अपने जेवर उतार दीजिए नहीं तो आपकी भी चाकू मारकर हत्या कर दी जायेगी फिर उसने उक्त युवक ने सारे जेवर एक कागज देकर उसमे रखने को कहा फिर हमने डर से अपने सारे जेवर उस कागज मे रख दिया । जिसके पश्चात उन्होंने उक्त अपने जेवर के कागज को अपने पर्स मे रख लिया । वहीं पीड़िता का कहना था कि उन्हें पता नहीं चला कि उनका जेवर कब उसने चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी उन्हें विद्यालय जाकर पर्स देखा तो उसमें मेरे जेवर मौजूद नही थे। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अध्यापिका की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल उक्त टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।