शाहबाद: ग्राम भुडासी के शिव मंदिर पर ग्रामीणों ने चढ़ाया एक कुंतल वजन का घंटा
August 01, 2025
शाहबाद।सावन माह में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न रखने के लिए ग्राम भुड़ासी निवासी रामफूल ने ग्राम प्रधान राकेश और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक कुंतल से अधिक वजन में पीतल का घंटा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चढ़ाया और हवन पूजन के साथ-साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा करवाया, जिसमें ग्राम प्रधान राकेश कुमार व सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।