एशिया कप में इस बार होगी इन दो खिलाड़ियों के बीच जंग, हार्दिक पांड्या की नजर नंबर वन पर
August 29, 2025
एशिया कप का अगला सीजन अब करीब आ रहा है। टीमों ने अपनी अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि टीम इंडिया फिलहाल रेस्ट कर रही है। सितंबर से फिर रन बनाने और विकेट लेने की जंग शुरू होने जा रही है। इस दफा एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट पर किया जा रहा है, इसलिए दो खिलाड़ियों के बीच जंग भी देखने के लिए मिलेगी।
टी20 एशिया कप का आयोजन तीसरी बार हो रहा है। इससे पहले जब दो बार इस फॉर्मेट पर एशिया कप हुआ है, उसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम भारत के भुवनेश्वर कुमार ने किया है। उन्होंने 13 विकेट दो एशिया में लिए हैं। लेकिन अब वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और एशिया कप के लिए भी इस बार नहीं चुने गए हैं। अमजद जावेद ने जहां 12 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं मोहम्मद नावेद ने 11 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के हार्दिक पांड्या ने भी 11 विकेट टी20 एशिया कप में लिए हैं।
अब इस बार इतना तो पक्का है कि भुवनेश्वर कुमार का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन सवाल ये जरूर है कि कौन 14 विकेट लेकर पहले आगे निकलता है। अफगानिस्तान की ओर से इस बार भी राशिद खान खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं भारत के लिए हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं। दोनों के पास मौका है कि वे पहले नंबर पर पहुंच जाएं। अगर भारत के हार्दिक पांड्या पहले ऐसा करते हैं और जब एशिया कप का समापन होगा, तब तक वे ही नंबर वन बने रहें तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।
एशिया कप का आगाज इस साल 9 सितंबर से होना है, लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम को लीग चरण में ओमान से भी भिड़ना है। यानी भारत के ग्रुप में पाकिस्तान समेत सभी कमजोर टीमें हैं, इसलिए भारतीय टीम विजेता बनकर आए तो भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए। देखना होगा कि टीम कैस प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।