सोनभद्र/जुगैल। मृतक अमरावती पुत्री धर्मू उम्र 13 वर्ष, रिंकू पुत्री लहुरमन खरवार उम्र 12 वर्ष, की हुई मौत। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल क्षेत्र में मंचा हड़कंप। ग्राम प्रधान भरहरी राम अवतार द्वारा थाना जुगैल को सूचना दिया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जुगैल नागेश सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जॉच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी जुगैल पुलिस जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरी टोला चकदहिया की है पूरी घटना।
!doctype>