सोनभद्र ।जनपद के रायपुर पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये चोर सोनभद्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गाड़ियां चुराकर उन्हें बिहार भेजने की फिराक में थे, जहां विधानसभा चुनाव के चलते इनकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद थी। फिलहाल दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और तीन की तलाश की जा रही है। रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार और कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद। घटना में जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक करही बंधा मेन रोड के पास चोरी की गाड़ियों के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर मौके से रोशन यादव और महेश्वर यादव, दोनों निवासी ग्राम तेनुआ थाना क्षेत्र रायपुर को दबोच लिया। जबकि उनके तीन साथी जंगल के रास्ते फरार हो गए, जिनकी तलाश अभी जारी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की ये मोटरसाइकिलें सोनभद्र के बभनी और दुद्धी थाना क्षेत्रों से चुराई गई थीं, जिन्हें करही बंधा के जंगल में छिपा कर रखा गया था। इनका प्लान था कि एक भाड़े की पिकअप मंगाकर इन गाड़ियों को बिहार ले जाया जाए, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन गाड़ियों को ज्यादा दामों में बेचने की योजना थी।फिर जो पैसा मिलता, उसे आपस में बांट लेते।फरार आरोपियों की पहचान भी सामने आई है अजीत पाल, दीपक यादव (दोनों चोपन गांव निवासी) और अनिल यादव (डुमरदेव, भभुआ बिहार निवासी)। इनके खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना को लेकर सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर थाना प्रभारी को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरी की एक गैंग करही बंधा जंगल के पास चोरी के वाहन एकत्रित कर बिहार जाने के फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई जहां पर पांच वाहन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र रायपुर के रहने वाले हैं। वहीं घटना में तीन अन्य आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही। दुद्धी व बभनी क्षेत्र से बाइक चोरी की गई थी पुलिस अन्य सभी आवश्यक पहलुओं पर कार्य कर रही।
!doctype>