समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कर रहे हैं योगदान, जुगैल के महलपुर गांव के निवासी हैं कमला तिवारी।
सोनभद्र। सामाजिक न्याय, संगठन और स्वाभिमान को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही सवर्ण आर्मी (सवर्ण सेवा न्यास) ने जनपद सोनभद्र के लिए कमला प्रसाद तिवारी को जिला संयोजक नियुक्त किया है। संगठन की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी वर्षों की सामाजिक सक्रियता, व्यवहार कुशलता और समाजहित में निरंतर कार्य करने के आधार पर सौंपी गई है। कमला प्रसाद तिवारी, थाना जुगैल क्षेत्र के ग्राम महलपुर के निवासी हैं और सामाजिक क्षेत्र में एक लंबे समय से अपनी भागीदारी निभाते आ रहे हैं। वे सौम्य स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और जनहित के मुद्दों को सुलझाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कार्यशैली ने समाज के विभिन्न वर्गों में सकारात्मक पहचान बनाई है।
सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चौबे द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तिवारी जी को यह दायित्व सौंंपते हुए संगठन को पूर्ण विश्वास है कि वे अपने पद की मर्यादा को बनाए रखते हुए संगठन की नीतियों को निचले स्तर तक पहुंचाने का कार्य निष्ठा और समर्पण से करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने भी तिवारी जी को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि सोनभद्र में सवर्ण समाज को संगठित करने और उसके हितों की रक्षा हेतु वे एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे। यह नियुक्ति संगठन के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे जिले में सामाजिक समरसता, जागरूकता और सशक्तिकरण को और गति मिलने की संभावना है।